* All the legal application should be filed in Kerala, India, where the Kritya Trust is registered.
कविता में संवाद
कविता कभी -कभी संवाद को आधार देती है, अथवा कभी संवाद के माध्यम से प्रश्नों को स्पेस देती है। प्रश्न और सवाल किसी भी समाज की मानसिक और भौतिक उन्नति के लिए जरूरी है। लेकिन कुछ समय से समाज से सवाल गायब होते जा रहे हैं, सवाल पूछने की प्रवृत्ति काठ हो रही है, और दिमाग को बस्ते में बंद कर चलने की प्रवृत्ति हावी होती जा रही है।
सवालों को स्वीकार जवाबों की खोज करना, साहित्य का विशेष रूप से कविता का आधार है।
कहां है, वे सवाल?
जो कोष्ठकों में कैद नहीं हैं
जो उड़ते हैं, बेबाक
क्षितिज के गर्भ से उल्का पिण्डों के साथ
सृष्टि के उद्भव के बीज लाने को
कहां है सवाल, जिन्होंने गोते लगा लिए
समंदर में, कछुओं, मछलियों, सीपों से दोस्ती करने को
जिन्होंने धरती के गर्भ में बीज बोना सिखाया,
आदमी को बिना पंखों के उड़ना सिखाया
सवालों के बिना समाज सिर्फ
तलवार की खनक समझता है,
युद्ध में जलते बच्चों के रुदन को,
औरतों के आर्तनाद को नहीं समझता
कविता चाहे प्रेम की हो, या आत्मबोध की
सवाल से गुजरना जानती है
जैसे कि यमी ने किया था यम से सवाल
गार्गी के सवाल बूढ़े हो गए
फिर भी खोज रही है दुनिया उन्हें आज
सवालों के बिना कविता
और दुनिया
का क्या कोई अर्थ है?
यह भी सवाल है,
अन्त में एक सवाल उछालना
मेरे हक में भी आता है
मुझे लगता है कि आज का बोध रहित ठहरे जल जैसे वक्त में सवालों की फसल बेहद जरूरी है
कृत्या का फरवरी अंक प्रस्तुत है
शुभकामनाएं
रति सक्सेना
aziz
PLEASE HELP ME
My name is Aziz Badawi, I’m 27 year old man from Palestine. Our town has recently evacuated due
to bombardments by Israel, now I am staying at a shelter with my 6 year old daughter Nadia. My wife is
dead and I’m the only one left to take care of my daughter as we are not allowed to depart to my parents house
in Nablus, she is sick with a congenital heart defect and I have no way to afford the medicine she needs anymore.
People here at the shelter are much in the same conditions as ourselves…
I’m looking for a kind soul who can help us with a donation, any amount will help even 1$ we will
save money to get her medicine, the doctor at the shelter said if I can’t find a way to get her the
medication she needs her little heart may give out during the coming weeks.
If you wish to help me and my daughter please make any amount donation in bitcoin cryptocurrency
to this bitcoin wallet: bc1qcfh092j2alhswg8jr7fr7ky2sd7qr465zdsrh8
If you cannot donate please forward this message to your friends, thank you to everyone who’s helping me and my daughter.